EntertainmenthighlightUttarakhand

ऋषिकेश पहुंची सिंगर श्रेया घोषाल, गंगा आरती में शामिल होकर कहा हुआ अपार शांति का अनुभव

मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल शुक्रवार को ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंची। परमार्थ निकेतन पहुंचकर श्रेया ने निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलकर कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्रेया ने गंगा आरती में भी मौजूद रही।

संगीत का गायन साक्षात मां सरस्वती का वरदान है: स्वामी चिदानंद

इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि संगीत एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो शोर से दूर हमे शांति कि ओर लौटने का संदेश देता है। इससे मानसिक शांति का भी एहसास होता है ओर तनाव हमसे दूर रहता है। संगीत का गायन साक्षात मां सरस्वती का वरदान है। संगीत और स्वर प्रभु की कृपा से ही प्राप्त होता है। श्रेया अपने मधुर संगीत की मिठास से माधुर्य घोलने का काम कर रही हैं।

गंगा आरती में शामिल होकर हुआ अपार शांति का अनुभव: श्रेया

गायिका श्रेया घोषाल ने भी इस दौरान कहा कि परमार्थ निकेतन गंगा आरती अद्भुत, अलौकिक और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाली है। यहां आकर अपार शांति का अनुभव हो रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button