
कुछ ही महीनों पहले दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मां ने बेटे को जन्म दिया था। इसी बीच अब पहली बार उनके माता-पिता ने अपने छोटे बेटे की फोटो फैंस के साथ शेयर की। सोशल मीडिया पर मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह ने अपने छोटे बेटे की तस्वीर (Sidhu Moose Wala Brother Photo) पोस्ट की। इस तस्वीर में पिता अपने बेटे को गोद में लिए हुए बैठे है। कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो गई।
सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की पहली फोटो (Sidhu Moose Wala Brother Photo)
Sidhu Moose Wala के छोटे भाई शुभदीप की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई। सिद्धू मूसेवाला के अकाउंट से ये तस्वीर शेयर की गई है।
इस फोटो के साथ कैप्शन है, “नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि नम आंखों से जिस चेहरे को शाश्वत को सौंपा गया था, वह वही है अकाल पुरख की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, हम एक छोटे रूप में फिर से आ रहे हैं. हम पर भगवान का भरोसा है, हम उनके असीम आशीर्वाद के लिए सदैव ऋणी रहेंगे।”
छोटे बेटे का हुआ जन्म
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपने माता-पिता की वो इकलौती संतान थे। बेटे की मौत के बाद वो अकेले हो गए थे। ऐसे में माता-पिता ने सिंगर की मौत के करीब दो साल बाद गर्भावस्था का ऐलान किया। 58 साल उम्र में सिंगर की मां ने बेटे को जन्म देकर सभी को चौका दिया। 17 मार्च 2024 को सिंगर के छोटे भाई का जन्म हुआ। अब आठ महीनें बाद सिंगर के माता-पिता ने छोटे बेटे की फोटो फैंस के साथ साझा की है।