Entertainment

Yodha Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन फिल्म की कमाई में आया उछाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ने कमाए इतने करोड़

Yodha Box Office Collection Day 2: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा(Yodha) 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फैंस द्वारा इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं। पहले दिन फिल्म ने ठीकठाक शुरुआत की। ओपनिग डे पर बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है।

दूसरे दिन Yodha की कमाई में आया उछाल

खबरों की माने तो दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है। दूसरे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई लगभग 10 करोड़ हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है की आनेे वालें दिनों में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि ये सिर्फ अनुमानित आंकड़े है। ऑफिशियल आंकड़े आने पर फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत डिफरेंस हो सकता है।

Yodha की स्टारकास्ट

इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को करन जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने मिलकर किया है।

Back to top button