Entertainment

Yodha Teaser Date: हवा में लॉन्च हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का पोस्टर, टीज़र इस दिन होगा रिलीज़

Yodha Teaser Date: बॉलीवुड के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आज कल अपनी फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर खबरों में बने हुए है। फिल्म का दर्शक काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे है।

ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर बड़े ही अनोखे अंदाज़ में जारी किया है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर हवा में लांच किया है। लॉन्च का वीडियो सोशल मीडिया पर डायरेक्टर करण जौहर ने शेयर किया है। इसके अलावा फिल्म के टीज़र डेट का भी पता चल गया है।

इस दिन टीजर होगा रिलीज (Yodha Teaser Date)

डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा का पोस्टर हवा में लॉन्च हुआ। वीडियो शेयर कर उन्होंने फिल्म के टीज़र रिलीज़ की डेट की भी घोषणा कर दी।

‘योद्धा’ का टीज़र 19 फरवरी को जारी किया जाएगा। बता दें की योद्धा पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है जिसका पोस्टर 13,000 फीट की ऊंचाई पर लॉन्च हुआ है। वीडियो में पोस्टर लॉन्च के लिए टीम दुबई में स्काइडाइविंग करते दिखाई दी।

करण ने वीडियो शेयर कर लिखा ये

करण जौहर द्वारा शेयर की गई वीडियो में टीम के हाथ में पोस्टर दिखाई दे रहा हैं। इसमें वो पोस्टर के साथ फ्लाइट से कूदते नज़र आए। करण ने वीडियो में कैप्शन लिखा ‘एड्रेनालाईन से भरी सवारी को आपकी स्क्रीन पर ‘एयरड्रॉप’ कर रहे है। ऐसा जो पहले कभी नहीं किया गया! योद्धा का टीज़र 19 फरवरी को।’

इस दिन रिलीज होगी ‘योद्धा’

‘योद्धा’ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा राशि खन्ना और दिशा पटानी भी अभिनय करती नज़र आएंगी। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहति है। ऐसे में ये फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Back to top button