Entertainment

Yodha OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’, जानें किस प्लेटफार्म पर हुई स्ट्रीम

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra) की मूवी योद्धा (Yodha OTT Release) सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जा चुकी है। ऐसे में दर्शक फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकते है। बता दें की इसी साल योद्धा सिनेमाघरों में मार्च के महीने में रिलीज़ की गई थी। जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई।

yodha teaser out

एक्शन ड्रामा फिल्म प्लेन हाईजैक पर है आधारित

एक्शन ड्रामा फिल्म योद्धा की स्टोरी प्लेन हाईजैक पर आधारित है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक फौजी की भूमिका निभाई है।इस फिल्म से काफी वक्त बाद अभिनेता ने बड़े परदे पर वापसी की थी। लेकिन ये फिल्म थिएटर्स पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाई। 15 मार्च को रिलीज़ हुई इस फिल्म को अगर आप सिनेमाघरों में नहीं देख पाए। तो अब इस फिल्म को ओटीटी प्लॅटफॉम पर स्ट्रीम कर सकते है। इस वीकेंड आप ये इस फिल्म का लुत्फ़ उठा सकते हो।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज (Yodha OTT Release)

इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक पोस्ट साझा कर दी है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा चुकी है। आज यानी 10 मई को प्लेटफार्म पर दर्शक फिल्म का लुत्फ़ उठा सकते है। पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन लिखा “जब खतरा करीब आता है, हिम्मत ऊंची उड़ान भरती है।”

फिल्म में ये कलाकार हैं शामिल

फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ के अपोजिट दिशा पाटनी (Disha Patani) और राशि खन्ना (Raashi Khanna) लीड रोल में दिखेंगी। इस फिल्म को करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। तो वहीं फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है।

Back to top button