Big NewsEntertainment

एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी, ये रहे खास इंतजाम

KIYARA AND SID

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी आधिकारिक तौर पर शादी के बंधन में बंध गए हैं। 7 फरवरी को इन दोंनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात जन्मों के लिए सात फेरे ले लिए। हिंदू रीतिरिवाजों से, पहले मेहंदी और संगीत सेरेमनी आयोजित की गई। इसके बाद दोनों ने धार्मिक रीति रिवाज से शादी की।

कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे सिड और कियारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट कर फैंस को उनकी शादी की खबर दी थी। कैप्शन में लिखा ”अब हमारी बुकिंग हो चुकी है, हम दोनों आप सब का प्यार और आशीर्वीद चाहते हैं।”  पोस्ट को देख कई फिल्मी सितारों ने उनको शादी की शुभकामनाएं दीं तो वहीं फैन्स भी दोनों की तस्वीरें देखकर खुश हुए।

क्या थी शादी की थीम

सिड और कियारा की शादी में पिंक थीम रखी गई थी। फूलों से लेकर फूड टेबल तक, बारातियों से लेकर मंडप की सजावट तक सब पिंक कलर में था वही किआरा ने भी पिंक कलर के लहंगे के साथ ग्रीन ज्वैलरी पहनी थी और वहीं सिड ने गोल्डेन शेरवानी पहनी। दोनों के वेडिंग आउटफिट मशहूर ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किए थे।

मेहमानों के लिए थे खास इन्तजाम

बता जा रहा है कि सिड और कियारा की शादी में मेहमानों को 10 देशों की 100 के करीब डिशेज परोसी गईं। लगभग 500 वेटर्स मेहमानों को खाना सर्व करने के लिए हायर किए गये थे। खाने में चाईनीज, यूरोपियन, दक्षिण भारतीय, मैक्सिकन, इतालवी, राजस्थानी, पंजाबी और गुजराती व्यंजन मौजूद थे।

मेहमानों में सिड और कियारा की फैमिली के साथ साथ कई दिग्गज कलाकर शामिल हुए। इनमें से कियारा के साथ कबीर सिंह में उनके को-स्टार शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर, अभिनेत्री जूही चावला, डायरेक्टर करण जौहर और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​मोजूद थे।

दोस्तों के लिए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन

सिड और कियारा 8 तारीख को जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सिड दिल्ली में पले बढ़े हैं और वहां उनकी फ्रेंडशिप लिस्ट लंबी है। वो अपना पहला वेडिंग रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में करेंगे और 12 फरवरी को दूसरा रिसेप्शन मुंबई के बी स्टार्स के लिए रखा जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button