Entertainment

Jawan New Teaser: ट्रेलर से पहले शाहरुख खान की फिल्म का रिलीज़ हुआ टीज़र, एक ही झटके में हुआ वायरल

Jawan New Teaser: बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘जवान’ सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस फिल्म के ट्रेलर का काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर से पहले एक नया टीज़र दर्शकों के लिए जारी किया है। टीजर देख फैंस की उत्सुकता दुगनी हो गई है।

Jawan New Teaser रिलीज़

शाहरुख़ खान की फिल्म का नया टीज़र मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया है। शाहरुख़ ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से फिल्म का टीज़र ट्वीट किया है।

12 सेकंड के इस टीज़र को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘चलो दोस्तों समय आ गया है ट्रेलर बनाने का क्योंकि सभी वहीं देखना चाहते है। मेकर्स को टैग कर उन्होंने लिखा ये गाना डालना चाहते है। टीज़र डाल रहे है। ट्रेलर पर जल्द काम शुरू करेंगे। गाना .रमैया वस्तवैया। अभी के लिए अलविदा। लव यू।’

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

शाहरुख़ के सोशल मीडिया पर टीज़र डालते ही ये कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया। सारः ही यूजर फिल्म के प्रति अपनी उत्सुकता पोस्ट पर कमेंट कर जता रहे है। एटली के निर्देशन में बनी ये फिल्म सात सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Jawan

फिल्म में शाहरूख के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा आदि कलाकार मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में शाहरुख़ डबल रोल करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में वो बाप और बेटे का किरदार निभाएंगे।

Back to top button