बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रणौत हिंदी इंडस्ट्री में अपना दम दिखाने के बाद अब वो दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रही है। कंगना की फिल्म ‘Chandramukhi 2’ काफी समय से सुर्ख़ियों में थी। अब ऐसे में फिल्म को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जिसकी जानकारी मेकर्स ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की।
पूरी हुई Chandramukhi 2 की शूटिंग
कंगना रणौत और राघव लॉरेंस स्टारर ‘Chandramukhi 2’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी है। फिल्म 2005 में आई तमिल कॉमेडी हॉरर ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। मेकर्स ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक जानकारी शेयर करते हुए ये भी बताय की फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
ट्वीट कर प्रोडक्शन हाउस ने लिखा ऑफिशियली ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। बड़े पर्दें पर हम आप लोगों को इस फिल्म का आनंद लेने का वेट नहीं कर सकते।
इस दिन हो सकती है रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स Chandramukhi 2 film को 15 सितम्बर को रिलीज़ करने की तैयारी में है। मेकर्स फिल्म के लिए फेस्टिवल रिलीज़ की योजना बना रहे है। बता दें की फिल्म तमिल की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का अगला पार्ट है। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई थी।
इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत, नयनतारा, ज्योतिका और प्रभु ने एहम भूमिका निभाई थी। ये फिल्म उस समय की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म थी।
Chandramukhi 2 में मौजूद कलाकार
Chandramukhi 2 film का निर्देशन पी वासु द्वारा किया गया है। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत, राघव लॉरेंस, राधिका सरथकुमार, वडिवेलु, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार आदि इस फिल्म का हिस्सा है।