highlightNational

जनता को फिर झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, देहरादून में बिक रहा इतने रुपये प्रति लीटर

Petrol, diesel prices will change every day from May 1

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. एक बार फिर से लोगों को झटका लगा है। बता दें कि आज फिर इजाफा देखने को मिला है। तेल कंपनियों ने नवरात्रि के लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 103.41 रुपये का भुगतान करना होगा। इससे पहले कल यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था।

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के आने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की वृद्धि हुई है। बता दें, शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया था।

रुपये प्रति लीटर पेट्रोल  रुपये प्रति लीटर डीजल

दिल्ली – 103.41,   94.67

मुंबई- 118.41, 102.64

चेन्नई- 108.86, 99.04

देहरादून- 101.77, 95.33

कोलकाता- 113.03, 97.82

श्रीगंगानगर- 120.73,  103.30

लखनऊ- 103.25, 94.82

रांची- 106.67, 99.13

भोपाल-  115.96, 99.10

जयपुर- 115.83 , 95.88

Back to top button