
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि जब तक दोनों पक्षों को ना सुन लिया जाए तब तक किसी तरह की राहत नहीं दी जा सकती है।
23 अगस्त को होगी मामले में अगली सुनवाई
अब इस मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। तब सीबीआई को ही अपना जवाब पहले देने का मौका मिलेगा। दरअसल, आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से कोई भी उपस्थित नहीं था। बता दें कि केजरीवाल ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की ओर से उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए जमानत अंतरिम मांगी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से 23 अगस्त तक जवाब मांगा है और उन्हें अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है।