देहरादून- बॉलीवुड की दुनिया में उत्तराखंड का एक और कलाकार अपनी चमक बिखेरने को तैयार है। जी हां, देहरादून से थियेटर की शुरुआत करने वाले शान मिश्रा अब मायानगरी के बड़े पर्दे पर एंट्री करने वाले हैं।
सूबे के बेटे शान मिश्रा को बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्म ‘हाय दिल’ मिली है। फिल्म रॉकी खन्ना के निर्देशन में बन रही है। जबकि बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के ही जुबिन नौटियाल हाये दिल में संगीत देंगे।
गौरतलब है कि, साल 2014-15 में मिस्टर उत्तराखंड रह चुके शान मिश्रा श्रुति हसन की फिल्म यारा, बुलेट राजा जैसी बड़ी फिल्मों में प्रोडक्शन टीम के साथ काम भी कर चुके हैं। शान इस फिल्म में लीड रोल करने वाले हैं। जबकि उनके अपोजिट आमिर खान की धोबीघाट फिल्म में मुख्य किरदार निभा चुकीं मोनिका डोगरा होंगी।
25 वर्षीय शान मिश्रा देहरादून के जाखन में रहते हैं। वह छह साल से थियेटर से जुड़े हुए हैं। शान ने बताया कि उन्होंने देहरादून से थियेटर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह देश के बड़े थियेटरों के अलावा हॉलीवुड की लैंड ऑफ लॉर्ड फिल्म में भी काम कर चुके हैं। जबकि इसी साल शान मिश्रा को दिल्ली में नेशनल यंग अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं।