highlightNational

शर्मनाक : सूर्यग्रहण के दौरान दिव्यांग बच्चों को ठीक करने के लिए गले तक दफनाया

breaking uttrakhand newsकार्नाटक: अंधविश्वास लोगों को किसी भी हद तक गिरा देता है। ऐसा ही कुछ केरल भी में देखने को मिला। इसकी एक बानगी गुरुवार को सूर्यग्रहण के दौरान भी देखी गई। यहां कुछ परिवारों ने अपने दिव्यांग बच्चों को गर्दन तक दफना दिया।

घटना कर्नाटक के कालाबुरागी ताजसुल्तानपुर गांव की है, जहां सूर्यग्रहण के लगने पर परिजनों अपने तीन दिव्यांग बच्चों को जमीन में गर्दन तक दफनाया। बताया गया कि दो घंटे से अधिक समय तक तीनों बच्च्चों को गड्ढे में दबाए रखा गया। ग्रहण समाप्त होने के बाद ही बच्चों को वापस निकाला गया। माता-पिता का मानना था कि ऐसा करने से उनके बच्चे विकृति से ठीक हो जाएंगे।

Back to top button