highlightNational

शर्मनाक : बेटे ने बाप से मांगी बीड़ी, नहीं दी तो मार डाला

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

बारपेटा से रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसके पिता ने उसे सुबह पीने के लिए बीड़ी नहीं दी। यह घटना बारपेटा जिले के अलीपुर गांव के कोलगछिया थाने की बताई जा रही है। मृत व्यक्ति की आयु 50 वर्ष बताई गई है।

असम पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने पिता से एक बीड़ी मांगी तो उसने एक दे दी, लेकिन दूसरी बीड़ी मांगने पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। कलगछिया पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा दोनों में बहस हुई और यह लड़ाई में बदल गया और समसुल ने धारदार हथियार से अपने पिता पर हमला कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।

प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी व्यक्ति ने कबूल किया कि उसने अपराध किया है, फिर खुकरी बरामद किया जो अपराध में इस्तेमाल किया गया था। हमारी जांच जारी है। आरोपी व्यक्ति ने हमें बताया कि उसने अपने पिता से बीड़ी मांगी थी और उसके पिता ने उसे एक बीड़ी दी। जब उसने दूसरी बीड़ी मांगी तो उसके पिता ने उसे गाली दी। गुस्से में उसने अपने पिता पर हमला किया।

Back to top button