highlightEntertainment

Shaitaan OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचाएगी ‘शैतान’, इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

Ajay Devgn Shaitaan OTT Release: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल द्वारा किया गया है। ऐसे में ये फिल्म ऑडियंस को काफी पंसद आ रही है। सुपरनेचुरल थ्रिलर इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन और ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में है। ऐसे में अब ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि शैतान किस ओटीटी पर रिलीज होने वाली है

शैतान इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी

आजकल सफल मूवीज सिनेमाघरों में एक दो महीने चलने के बाद तुरंत ही ओटीटी पर रिलीज करने का चलन काफी आम हो गया है। इसके साथ ही फिल्म के डिजिटल राइट्स उसकी रिलीज से पहले मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म खरीद लेते हैं। ये ही शैतान के लिए पूरी तरह से फिट साबित हो रहा है। जल्द ही शैतान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली है।

नेटफ्लिक्स ने खरीदे शैतान के डिजिटल राइट्स

बता दें कि शैतान फिल्म के ओटीटी रिलीज जल्द ही होने वाली है। इसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद रखे हैं। फिल्म के पोस्टर में भी नेटफ्लिक्स के नाम का जिक्र किया गया है। बता दें कि सिनेमाघरों के बाद शैतान सीधा इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है।

शैतान ने चखा सफलता का स्वाद

अपनी शानदार कहानी और स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग के बदौलत ही अजय देवगन की फिल्म शैतान ने सफलता का स्वाद चखा है। बता दें कि रिलीज के 14 दिन के अंदर ही अब तक शैतान बॉक्स ऑफिस पर करीब 118 करोड़ का कमा चुकी है। वहीं बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो शैतान ने करीब 165 करोड़ की कमाई कर ली है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button