टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘तारक मेहता’ उर्फ़ शैलेश लोढ़ा को कौन नहीं जनता। हालांकि इस शो को छोड़ें हुए उन्हें काफी समय हो गया है। इस शो से उन्हें देशभर में पहचान मिली। ऐसे में उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बता दें की शैलेश सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में एंटर कर सकते है।
बिग बॉस 17 में आएंगे नजर
सोशल मीडिया पर शैलेश लोढ़ा के बिग बॉस 17 में भाग लेने की जानकारी सामने आई है। शो में कंटेस्टेंट के रूप में शैलेश दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक ना नई शो ने और ना ही एक्टर ने कंफर्म किया है। इंटरनेट पर शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के नाम वायरल हो रही है।

पिछले साल छोड़ा TMKOC
साल 2008 में शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एहम किरदार निभा कर शो का हिस्सा बने थे। जिसके बाद अब शो से जुड़े होने के 14 साल बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा ”कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता”।
बकाया फीस को लेकर किया था मुकदमा दर्ज
शो के बारे में बात करते हुए वो आगे कहते है की ‘भारतीय भावुक होते है वो किसी भी चीज़ से जुड़ जाते है। वो खुद एक भावुक व्यक्ति है। तो लगाव तो होना ही था।
१४ साल तक कोई चीज़ की जाती है तो लगाव स्वाभाविक है।’ बता दें की शो के मेकर्स के ऊपर शैलेश ने बकाया फीस को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। हाल ही में अदालत ने उसपर फैसला सुनाया है। जिसमें शैलेश ये केस जीत गए है।