Entertainment

Viral Video: रणबीर-आलिया भट्ट का शाहरुख खान ने किया किडनैप, देखिए तीनों का ये वायरल वीडियो

Viral Video: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें शाहरुख़ ने अलिया भट्ट और रणबीर का किडनैप कर लिया है। जहां शाहरुख़ अपने जवान के किरदार में नज़र आए तो वहीं आलिया स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शनाया और रणबीर अपनी फजिलम बर्फी के किरदार में दिखाई दिए।

शाहरुख खान ने किया किडनैप

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद ये पता चल गया है की ये एक ऐड है। वीडियो में जवान की फिल्म का सीन रेक्रेट होता है। जिसमें आलिया और रणबीर मैट्रो में बंधी होते है। शाहरुख दोनों से उनसे उनके नए घर के बारे पूछते है। बता दें की ये एक स्टील का ऐड है।

काफी फनी और मजेदार है वीडियो

वीडियो ऐड काफी फनी और मजेदार है। शाहरुख इस वीडियो में रणबीर को उनकी फिल्म के अलग अलग नाम से बुलाते हुए देखे जा रहे है। तो वहीं आलिया रणबीर को शिवा कहती है। जैसा की वो फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर को शिवा कहकर बुलाती थी।

फैंस ने की डिमांड

ऐड के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया है। ऐड रिलीज़ होने के बाद फैंस तीनों कलाकारों को एक साथ फिल्म में देकने की इच्छा जता रहे है। एक यूजर ने लिखा ये तो ड्रीम कास्ट है। तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘एक ही फ्रेम में सारे फेवरेट कलाकार।’

फिल्म ब्रह्मास्त्र में आए थे नजर

हाल ही में तीनों कलाकार शाहरुख खान,आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। लेकिन तीनों का एक साथ कोई सीन नहीं था। शाहरुख ने फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो किया था। ऐसे में फैंस चाहते है की ये तीन कलाकार जल्द ही किसी फिल्म में एक साथ दिखाई दें।

Back to top button