शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का हर कोई इंतजार कर रहा है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। जिसको दर्शकों ने काफी प्यार दिया। इसी बीच किंग खान ने एक्स (ट्वीटर) पर अपने फैंस के साथ ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा। जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ डिटेल साझा की।
फिल्म से क्या मिलती है सीख
सोशल मीडिया पर संडे को अक्सर किंग खान अपने फैंस के लिए ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखते है। जिसमें वो फैंस के सवालों के जवाब देते है। इस बार भी अभनेता ने ये सेशन रखा जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक यूजर ने शाहरुख़ से उनकी फिल्म जवाब से जुड़ा सवाल पूछा।
फैन ने पूछा ‘जवान’ से क्या शिक्षा मिलती है? तो अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा की फिल्म ये दर्शाती है की हम कैसे अपने आसपास चेंज ला सकते है। महिला को एम्पावर कर सही के लिए लड़ना।
‘जवान’ का स्पॉइलर किया रिवील
एक फैन ने लिखा ‘जवान की एडवांस बुकिंग कर ली है हांगकांग में अपनी पत्नी के साथ। काफी एक्साइटेड हूं। रिलीज़ से पहले एक स्पोइलर दे दो प्लीज?’ इस पर किंग खान ने जवाब देते हुए कहा की ‘फिल्म की बिगनिंग मिस न करें। टाइम पर थिएटर पहुंचे।’
फिल्म के लिए नर्वस हैं किंग खान
इसके अलावा एक फैंस ने पूछा की फिल्म के लिए किंग खान घबराये हुए है है तो इसपर भी अभिनेता ने जवाब दिया। उन्होंने कहा की वो इस के लिए काफी एक्साइटेड है की जवान थिएटर में जी जान से एंटरटेनमेंट करेगी। इस फिल्म के पीछे 3 सालों की कड़ी मेहनत है।
‘जवान’ की एडवांस बुकिंग
‘जवान’ की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ की अभिनेत्री नयनतारा है। साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की भी फिल्म में एहम भूमिका है। इसके अलावा प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा आदि कलाकार भी फिल्म का हिस्सा है। फिल्म 7 सितंबर, 2023 को रिलीज की जाएगी।