Entertainment

Jawan Collection: Shah Rukh khan की फिल्म ने चौथे दिन एडवांस बुकिंग से ही कर डाली इतनी कमाई

Jawan Collection: शाहरुख़ खान की फिल्म का क्रेज देह में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में देखने को मिल रहा है। फिल्म ने तीन दिनों में ही वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। तो वहीं देशभर में फिल्म ने तेन दिनों के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

जवान की लगातार एडवांस बुकिंग चल रही है। ऐसे में फिल्म की चौथे दिन यानी रविवार को भी एडवांस बुकिंग हुई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही इतने करोड़ की कमाई कर डाली।

फिल्म की एडवांस बुकिंग

फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो चौथे दिन फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 44.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 39.9 करोड़ के टिकट बेचे। तो वहीं तमिल और तेलुगु में 1.85 करोड़ और 1.05 करोड़ के टिकट बुक हुए। ऐसे में चौथे दिन फिल्म ने करीब 45 करोड़ की कमाई कर ली। रविवार की कमाई में आगे उछाल देखने को मिल सकता है।

सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड

फिल्म सात सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ के पहले दिन ही फिल्म ने करीब 75 करोड़ कमा कर इतिहास रच दिया। फिल्म ने हिंदी फिल्मों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख़ खान की ही फिल्म पठान के पास था।

फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की थी। अब ये रिकॉर्ड जवान ने तोड़ दिया है। फिल्म में शाहरुख़ खान, नयनतारा, विजय सेतुपति मुख्य भुमिका में है। तो वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल था

Back to top button