Entertainmenthighlight

Dunki Twitter Review: ‘डंकी’ ने छुआ लोगों का दिल, यूज़र्स बोले- शाहरुख खान के करियर की बेस्ट फिल्म

Dunki Twitter Review: बॉलीवुड के किंग खान की इस साल की तीसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। फिल्म का पहला शो देखने के लिए थिएटर्स के आगे भीड़ लगी हुई है।

फिल्म का क्रेज लोगों पर साफ़ दिखाई दे रहा है। ऐसे में दर्शक फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे है। ऐसे में जानते है की दर्शकों को शाहरुख़ खान की डंकी कैसी लगी?

dunki trailer out

कैसी लगी शाहरुख खान की ‘डंकी’?(Dunki Twitter Review)

ये साल शाहरुख़ खान के लिए काफी अच्छा गुजर रहा है। इस साल उनकी फिल्म पठान और जवान के बाद अब ‘डंकी’ भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। दर्शक इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे है।

Dunki Teaser Release

दर्शक डंकी को शाहरुख़ के करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे है। एक यूज़र ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा ‘‘डंकी’ फर्स्ट हाफ कम्पलीट। एक इमोशनल रोलर कोस्टर राइड है। आप एक ही समय में हंसते और रोते रहोगे। विक्की कौशल का अभिनय याद रखा जाएगा। और हां हार्डी नमूना नहीं हैं।’

‘Dunki’ को बता रहे मास्टरपीस

इसके अलावा कुछ यूज़र्स ने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की भी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा राजकुमार हिरानी हिस्टोरिकल एक्यूरेसी के साथ कहानी को बड़ी कुशलता से बताते है।

https://twitter.com/DoctorranaAyaz1/status/1737616260568105147

इसके अलावा यूज़र्स फिल्म की कास्ट के अभिनय की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने तो इस फिल्म को शाहरुख के करियर की बेस्ट फिल्म तक कह दिया।

https://twitter.com/iamn3el/status/1737670113728573661
https://twitter.com/iamn3el/status/1737671893044572170
https://twitter.com/AhmedKhanSrkMan/status/1737686487439728925

‘Dunki’ की स्टार कास्ट

‘डंकी’ में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू को कास्ट किया गया है। इसके अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं कलाकार फिल्म में एहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट राजकुमार हिरानी ने किया है।

Back to top button