Dunki: साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी लकी साबित हुआ। दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और ‘जवान’ देने के बाद शाहरुख़ अब दर्शकों के लिए अपनी फिल्म डंकी लेकर आ रहे है। फैंस और अभिनेता दोनों को फिल्म से काफी उमीदें है। ऐसे में फैंस फिल्म के लिए काफी उत्सुक है। फिल्म से जुड़ी हर छोटी छोटी जानकारी से लिए फैंस इंतज़ार करते रहते है। ऐसे में फैंस के फिल्म सेन जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।
शाहरुख के जन्मदिन पर पहला टीजर हुआ जारी
शाहरुख ने अपने 58वें जन्मदिन के मौके पर डंकी का पहला टीजर जारी किया। जिसको दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला। फिल्म का पहला ड्रॉप वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा था, “अपने इच्छाओं और सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे बेहद सिंपल और वास्तविक लोगों की कहानी।
दोस्ती, प्यार और साथ रहने का… घर नामक रिश्ते में होने का। दिल को छू लेने वाले कहानीकार की दिल छू लेने वाली कहानी। इस जर्नी का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे। डंकी ड्रॉप 1 आ चुका है।”
चार टीजर होंगे रिलीज़!
पहले ड्राप से पहले खबर थी की मेकर्स द्वारा फिल्म के दो टीजर को सीबीएफसी बोर्ड से सर्टिफाइड करवाया गया है। दोनों टीज़र को यूए सर्टिफिकेट दे दिया गया है। इन दोनों टीज़र में से एक टीज़र को शशरूख के जन्मदिन पर रिलीज़ किया जा चुका है।
ऐसे में अब टीज़र से जुड़ी खबर आयी है की। फिल्म के चार टीजर दर्शकों के लिए जारी किए जाएंगे।फिल्म की रिलीज़ से पहले टोटल चार ड्रॉप्स (टीजर) रिलीज़ किए जाएंगे। चार में से तीन को यू/ए सर्टिफिकेट दिया जा चुका है।
कहा जा रहा है की फिल्म के प्रमोशन का ये नया तरीका है। जिसमें डरेक्टर राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ खान साथ मिलकर फिल्म के किरदारों को फैंस के सामने किस तरह से प्रोजेक्ट करें। ड्रॉप के जरिए दर्शकों के बीच फिल्म मेकर फिल्म के लिए उत्साह पैदा करना चाहते है।
कब रिलीज होगी फिल्म
बात करें फिल्म के रिलीज़ की तो डंकी’ दुनिया भर में 21 दिसंबर को दस्तक देगी। तो वहीं 22 दिसंबर को फिल्म भारत में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में विक्की कौशल, तापसी पन्नू,और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। ये फिल्मसिनेमाघरों में 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट वन- सीजफायर’ के साथ क्लैश करेगी।