Entertainmenthighlight

Dunki 1st Day Advance Booking: रिलीज से पहले ही कर डाली करोड़ों की कमाई, फिल्म पहले दिन तोड़ेगी रिकॉर्ड!

Dunki Advance Booking: शाहरुख खान के लिए ये साल काफी अच्छा गीजर रहा है। ‘पठान’ और ‘जवान’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद किंग खान साल की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ लेकर आ रहे है।

रिलीज़ से पहले ही फिल्म का क्रेज लोगों को देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फिल्म के काफी लाखों टिकट बिक चुके है। ऐसे में चलिए जानते है की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कितनी कमाई की है।

dunki second song teaser out

‘डंकी’ की पहले दिन कितनी हुई एडवांस बुकिंग?

शाहरुख खान की ‘डंकी’ का फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म एडवांस बुकिंग में बम्पर कमाई कर रही है। ऐसे में शुरूआती आंकड़ों के अनुसार ‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग में अभी तक दो लाख 55 हजार 796 टिकट बुक हो चुके है। खबरों की माने तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 7 करोड़ 46 लाख का कलेक्शन कर लिया है।

देश में 70 प्रतिशद मल्टीप्लेक्स हुए हाउसफुल

पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ही देश में करीब 70 प्रतिशद मल्टीप्लेक्स हॉउसफुल हो गए है। खुद को क्रिटिक्स बताने वाले अभिनेता केआरके ने एक्स पर ट्वीट कर ये दवा किया है।

उन्होंने लिखा की “एडवांस बुकिंग के चलते पूरे भारत में लगभग 70% मल्टीप्लेक्स थिएटर पहले ही दिन हाउसफुल हो गए हैं. यह प्रमाण है कि #Dunki का पहले दिन का बिज़नेस 50 करोड़ रुपये + और लाइफटाइम कलेक्शन 500Cr+ होगा! शाहरुख खान 2023 में ऐसा रिकॉर्ड बनाएगा, जिसे 2053 तक कोई नहीं तोड़ पाएगा।”

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है ‘डंकी’

dunki trailer out

‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख़ के अपोजिट तापसी पन्नू है। इसके अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।

फिल्म चार दोस्तों की कहानी को दर्शाता है जिस्नका सपना लंदन जाने का होता है। फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी। ‘डंकी’ प्रभास की ‘सालार’ के साथ क्लैश करेगी। सालार 22 दिसंबर को दस्तक देगी।

Back to top button