Shahrukh Khan Marksheet: आज कल बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान सोशल मीडिया पर अपनी नबर्स की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल उनकी 12वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है। अभिनेता के मार्क्स को लेकर यूजर्स मजे ले रहे हैं। रोमांस और अपने शानदार अभिनय की वजह से चर्चा में रहने वाले शाहरुख खान की मार्कशीट देखकर यूजर्स चौंक गए।
शाहरुख खान की 12th की मार्कशीट हुई वायरल Shahrukh Khan Marksheet
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की इंटर की मार्कशीट का फोटो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे शेयर भी कर रहे हैं। दरअसल शाहरुख खान की ये मार्कशीट दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की है। जिसमें अभिनेता के 12वीं क्लास में आए नंबर दिखाई दे रहे है।
जो कि सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है। यूजर्स इस बात पर बंट गए कि शाहरुख खान को उनके टैलेंट के दम पर जज किया जाए या फिर पढ़ाई को लेकर। हालांकि आपको बता दें कि शाहरुख खान जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के भी छात्र रहे हैं।

कितने मिले नंबर Shahrukh Khan 12th Marksheet
वायरल मार्कशीट में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान को गणित में 100 में से 75 नंबर मिले। तो वहीं फिजिक्स में 78, इंग्लिश में 57 अंक मिले हैं। इसके अलावा मार्कशीट में बाकी जानकारी भी है। जैसे उनके पिता का नाम, शाहरुख की डेट ऑफ बर्थ और कॉलेज का नाम आदि। हालांकि खबर उत्तराखंड इस बात की पुष्टि नहीं करता कि ये मार्कशीट शाहरुख खान की ही है।
यूजर्स अंकों को लेकर कर रहे बहस
सोशल मीडिया पर मार्कशीट के वायरल होने के बाद यूजर्स अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”शाहरुख एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी कमाल के थे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इतनी अच्छी इंग्लिश बोलने वाले किंग खान अंग्रेजी विषय में थोड़ा पीछे रह गए।’ तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा, मुझसे तो काफी कम मार्क्स आए है किंग खान के…, एक ने लिखा, ‘नंबर्स मायने नहीं रखते, आपका टैलेंट काम आता है।’



