उत्तराखंड में आज से शहीद सम्मान यात्रा 2.0 की शुरुआत हो गई है। इस यात्रा के तहत शहीदों के आंगन की मिट्टी एकत्रित की जाएगी, जिसे बाद में सैन्य धाम में सुरक्षित रखा जाएगा।
उत्तराखंड में शुरू हुई शहीद सम्मान यात्रा 2.0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह यात्रा देश और राज्य के युवाओं को याद दिलाएगी कि देवभूमि उत्तराखंड के वीरों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम में आने वाले युवा देशभक्ति की भावना से प्रेरित होंगे।
सैन्य धाम में रखी जाएगी 72 शहीदों की मिट्टी
बता दें Shahid samman Yatra 2.0 में कुल 72 शहीदों के आंगन की मिट्टी एकत्रित की जाएगी। यह पहल न केवल शहीदों को सम्मान देने के लिए है, बल्कि नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को भी जागृत करने का काम करेगी।