Entertainment

Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म के नाम का खुलासा, इस दिन होगी रिलीज़

अभिनेता शाहिद कपूर( Shahid Kapoor) और कृति सेनन(Kriti Sanon) की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। काफी पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। उस दौरान फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं हुआ था। जिसके बाद हर कोई फिल्म के नाम का इंतज़ार कर रहा था। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के टाइटल ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा कर दिया है।

SHAHID-KRITI

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद और कृति

पिछले साल अप्रैल के समय फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ था। इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म के पहले पोस्टर में शाहिद और कृति दोनों बाइक पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उस दौरान फिल्म का नाम रिवील नहीं किया गया था।

सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर ने बताया की फिल्म का टाइटल ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ है। फिल्म को अमित जोशी और अराधना शाह ने डायरेक्ट किया है। टाइटल के साथ ही फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया गया। इसके साथ ही मूवी के बैकग्राउंड म्यूजिक का मोशन वीडियो भी डाला गया है।

इस दिन रिलीज होगी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

कृति सेनन और शाहिद कपूर ने रोमांटिक इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के नाम रेवेअल होने के बाद दर्शक इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है। बता दें की शाहिद की पिछले मूवी फ़र्ज़ी फ्लॉप सभी हुई थी। ऐसे में अभिनेता इस फिल्म से बड़े पर्दें पर वापसी करने जा रहे है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button