International News

पाकिस्तान के अगले पीएम होंगे शहबाज शरीफ, पीटीआई के उमर अयूब खान को हराया

पाकिस्तान में कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिरकार नए पीएम का ऐलान हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने इस बात की घोषणा की, कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को 201 वोट हासिल करने के बाद पाकिस्तान का 24वां प्रधानमंत्री चुना गया है।

शहबाज शरीफ को मिले कुल 201 वोट

पाकिस्तानी संसद में रविवार को पीएम के चुनाव के लिए वोटिंग शुरु हुई। वोटिंग के दौरान शहबाज ने अपने प्रतिद्वंदी पर 100 वोटों से अधिक की बढ़त हासिल की। शहबाज शरीफ को कुल 201 वोट मिले, जबकि पीटीआई के उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। इसके बाद शहबाज शरीफ के नाम की घोषणा पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रुप में कर दी गई। बताया जा रहा है सोमवार को शाहबाज शरीफ पीएम पद की शपथ लेंगे।

शाहबाज शरीफ का सियासी सफर

पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ का जन्म 1950 में लाहौर में हुआ था। शाहबाज शरीफ का जन्म 1950 में लाहौर में हुआ था। शहबाज शरीफ को 1985 में लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का अध्यक्ष भी चुना गया था। शाहबाज शरीफ पहली बार 1988 में पंजाब विधानसभा पहुंचे। 1997 में वह तीसरी बार पंजाब विधानसभा के सदस्य के रुप में चुने गए और प्रांत के मुख्यमंत्री बने।

Back to top button