Entertainmenthighlight

Jawan Prevue: फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू हुआ रिलीज़, खूंखार अवतार में नजर आए शाहरुख खान

किंग खान की फिल्म ‘जवान’ का हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। फिल्म के लिए दर्शक काफी उत्सुक है। ऐसे में मेकर्स ने फैंस के लिए एक घोषणा की थी। उन्होंने फिल्म जवान के टीज़र से पहले प्रीव्यू रिलीज करने का फैसला किया था।

जिसके बाद आज शाहरुख की फिल्म का प्रीव्यू जारी किया गया। प्रीव्यू में शाहरुख़ खान काफी खूंखार अवतार में नज़र आए।  प्रीव्यू देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेन्ट दुगनी हो गई है।  

फिल्म में अभिनेता का बाल्ड लुक

प्रीव्यू देखने के बाद ये जरूर कहा जा सकता है की फिल्म में शाहरुख़ बेहद खतरनाक रूप में दिखाई देंगे। फिल्म का पोस्टर पहले ही फैंस की उत्सुकता बढ़ा चुका है। अब ऐसे में प्रीव्यू भी काफी धमाकेदार है।

प्रीव्यू के एक सीन में अभिनेता सिर और फेस पर पर बंधीं पट्टियां निकाल रहे होते है। जिसके बाद उनका फिल्म में बाल्ड लुक देखने को मिलता है। इस लुक में अभिनेता काफी खतरनाक दिखाई दे रहे है।

blockbuster

शाहरुख विलेन अवतार में आए नज़र

Shah Rukh Khan प्रीव्यू में काफी भारी भरकम डायलॉग बोलते हुए नज़र आए। एक सीन में वो उन्होंने एक डायलॉग बोला ‘जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता है।’

इस डायलॉग से अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म में अभिनेता विलेन की भूमिका में नज़र आ सकते है। फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है। वो भी एक सीन में एक्शन करती नज़र आई। अभिनेत्री नयनतारा का फिल्म में पुलिस अफसर बनी है।   

इस दिन रिलीज होगी ‘जवान’

इस फिल्म का निर्देशन एटली द्वारा किया गया है। फिल्म में शारुख डबल रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी है। इसके अलावा नयनतारा, सुनील ग्रोवर और प्रियामणि भी एहम भूमिका में है।

इस फिल्म का बजट 220 करोड़ रुपये है। इसे पैन इंडिया रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में संजय दत्त और दीपिका का स्पेशल अपीयरेंस है।

Back to top button