Entertainment

कैंसर पीड़ित फैन की शाहरुख़ खान ने की आखिरी इच्छा पूरी, वीडियो कॉल द्वारा की बात 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान इंडस्ट्री में अपने अभिनय और जिन्दा दिली के लिए जाने जाते है। एक बार फिर उन्होंने अपने नेक दिल  का उद्धारण दिया है। अभिनेता अपने फैंस को कभी भी नाराज़ नहीं करते। वो अपने फैंस का काफी ख्याल रखते है।

शाहरुख़ की फैन कैसर से जूझ रही है। जिसके बाद उन्होंने अपने चहेते एक्टर के प्रति इच्छा जताई थी। जिसको शाहरुख़ खान ने पूरा भी किया।  

शाहरुख़ खान से मिलने की जताई इच्छा

बता दें की कुछ ही समय पहले 60 साल की महिला जो की कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही है। उन्होंने शाहरुख़ खान से मिलने की ख्वाइश रखी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख़ ने महिला की बात मानी और उनसे वीडियो कॉल की। इसके अलावा अभिनेता ने महिला की

फाइनेंशियली हेल्प करने का भी वादा किया। उन्होंने महिला फैन की बेटी की शादी में आने और उनके घर घर मछली खाने का भी वादा किया है।

अभिनेता ने 40 मिनट तक की बात

सोशल मीडिया पर तेज़ी से एक तस्वीर वायरल हो रही है ,जिसमें शाहरुख़, बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी से वीडियो कॉल में बात करते हुए नज़र आ रहे है। पोस्ट हुई इस तस्वीर के मुताबिक शारुख ने मैला फैन से करीब 40 मिनट बात की। साथ ही उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

थिएटर में देखने गई थी फिल्म पठान

बता दें की महिला फैन का नाम  शिवांगी खरदाह है। जो कैंसर की लास्ट स्टेज पर है। नॉर्थ 24 परगना की रहने वाली महिला ने मरने से पहले अभिनेता शाहरुख़ से मिलने की इच्छा जताई थी। वो शाहरुख़ की इतनी बड़ी फैन है की स्वस्थ्य अच्छा न होने के बावजूद वो शाहरुख की फिल्म पठान देखने सिनेमाघर गई थी।

Back to top button