Shah Rukh Khan Birthday: जब पूरी दुनिया एक आदमी का जन्मदिन मनाए, तो समझ लो वो SRK है। बीते कई दशकों से बॉलीवुड में राज करने वाले शाहरुख खान आज यानी दो नवंबर को 60 साल के हो गए है। आज वो अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनियाभर में कुछ लोग उन्हें किंग खान तो वहीं कोई उन्हें बादशाह कहता है। सोशल मीडिया पर उनके तमाम चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। फैंस के बड़े सितारे भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Shah Rukh Birthday: शाहरुख के बर्थडे पर सेलेब्स ने दी बधाई
फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने भी शाहरुख खान की तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। फराह खान ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे किंग शाहरुख. और 100 साल राज करो.”
रितेश देशमुख ने कुछ इस तरह SRK को किया विश
तो वहीं वामिका ने X पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे ग्लोबल स्टार. बॉलीवुड के किंग शाहरुख।” रितेश देशमुख ने भी तस्वीरें शेयर कर लिखा, “उस व्यक्ति के लिए, जिसकी प्रेरणा ने मुझे इस तरीके से आकार दिया, जिसे शब्द मुश्किल से बयां कर सकते हैं। शाह भाई, मैं आपको अच्छी सेहत, खुशी, प्यार और ब्लॉकबस्टर्स से भरी जिंदगी की शुभकामनाएं देता हूं. हमारे दिलों में आपके लिए खास जगह है. हमेशा इंस्पायर करते रहें. मैं आपको बहुत प्यार करता हूं. आपका जन्मदिन शानदार हो।”
ममता बनर्जी का पोस्ट
फिल्मी सितारों के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शाहरुख को जन्मदिन पर लिखा, “मेरे भाई शाहरुख खान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप अद्भुत प्रतिभा और आकर्षण से भारतीय सिनेमा को लगातार समृद्ध करते रहें।”



