Big NewsNainital

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवतियों समेत 5 हिरासत में, मैनेजर संचालक गिरफ्तार

big sex racket

हल्द्वानी- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस ने आज शुक्रवार को एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर में छापेमारी की और वहां से तीन युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ टीम ने संचालक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि हल्द्वानी में लगातार स्पा सेंटर पर छापेमारी जारी है जिसमें अब तक कई सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है.

आपको बता दें कि पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने संयुक्त छापेमारी कर स्पा लाइफ नाम के स्पा सेंटर से तीन युवतियों समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इसी के साथ पास सेंटर के संचालक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी मिली है कि व्हाट्सएप्प में फ़ोटो भेजकर लड़कियों की बुकिंग होती थी। पकड़ी गई युवतियां झारखंड और दिल्ली की रहने वाली है। वहीं पकड़े गए युवक अमरोहा और हल्द्वानी के रहने वाले हैं। एसपी सिटी जगदीश चंद्र और सीओ भी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए। टीम ने स्पा सेंटर को सील किया है।।

Back to top button