DehradunBig News

देहरादून में जिस्मफरोशी का धंधा! पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख फट गई आंखें

देहरादून पुलिस ने विकासनगर में Sex Racket का खुलासा किया है। बताया जा रहा है किराये के मकान में जिस्म जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस ने हरबर्टपुर स्थित एक मकान में में छापा मारा। अंदर का नजारा देख पुलिस की आंखें फट गई।

किराये के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

पुलिस के अनुसार देहरादून के एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय सूचना मिली थी। जिसमें बताया था कि विकासनगर में हरबर्टपुर में स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना मिलते ही बीती देर रात पुलिस के साथ एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

आपत्तिजनक हालत में मिले चार लोग

पुलिस की टीम ने हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को मकान के अलग-अलग कमरों में 2 पुरुष ओर 2 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने मौके से मकान के केयर टेकर सहित सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान जय नारायण शर्मा (45) निवासी उत्तरकाशी, हरि किशोर (45) निवासी विकास नगर, विक्की (26) निवासी हरबर्टपुर, आंचल (23) उत्तर प्रदेश और सिमरन चौधरी (26) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

देहरादून में जिस्म फरोसी का धंधा! पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख फट गई आंखें
जिस्म फरोसी के धंधे में लिप्त पांच लोग अरेस्ट

पूछताछ में केयर टेकर ने किए खुलासे

पूछताछ में मकान के केयर टेकर जय नारायण ने बताया कि उक्त मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है, जिसमें उनके द्वारा बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाया जाता है। नारायण वहां मकान की देखभाल और प्रबंधन का कार्य देखता था।

नारायण ने बताया राजकुमार ही ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील करते हुए कमरे में बुलाता था। जय नारायण उनसे पैसे लेकर उन्हें युवतियों के पास भेजता था। बता दें मुख्य आरोपी राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button