highlightPauri Garhwal

सात साल के कार्तिक पर गुलदार ने किया हमला, ताऊ ने ऐसे बचाई मासूम की जान

द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं में गुलदार ने एक सात साल के मासूम पर सुबह-सुबह हमला कर दिया। बच्चे के ताऊ ने उसे गुलदार के जबड़े से छुड़ाया। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है। बच्चे को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, सतपुली में प्राथमिक उपचार के बाच एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

सात साल के कार्तिक पर गुलदार ने किया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं के निवासी मोहन सिंह का सात साल बेटा कार्तिक और उसकी छोटी बहन शनिवार सुबह शौच के लिए गए थे। इसी दौरान गुलदार ने कार्ति पर हमला कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुन ताऊ बाहर आए और गुलदार के मुंह से छीन कर कार्तिक जान बचाई।

बच्चे को एम्स ऋषिकेश किया गया रेफर

आनन-फानन में कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिता मोहन सिंह अपनी दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरन-पोषण करते हैं। उनके घर पर शौचालय नहीं है इसी कारण से वो शौच के लिए बाहर जाते हैं।

 गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल

गुलदार के हमले के बाद से गांव और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पड़कने की मांग की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देता है। जिस कारण गुलदार लोगों पर बार-बार हमला कर रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button