Big NewsNational

डबल मर्डर से सनसनी : शिक्षक ने अपनी पत्नी और बहू को मार डाला

breaking uttrakhand newsदिल्ली : रोहिणी इलाके से शुक्रवार सुबह एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जो रिश्तों को शर्मसार कर देता है। दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-4 में आज एक शख्स ने अपनी पत्नी और बहू को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि घरेलू झगड़े के बाद 62 वर्षीय सतीश चौधरी ने अपनी पत्नी स्नेहलता और बहू प्रज्ञा चौधरी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जबकि इस वारदात में अपनी मां और भाभी को बचाने के चक्कर में छोटा बेटा सौरभ घायल हो गया।

पुलिस को इस घटना की जानकारी सुबह करीब 5.55 बजे पीसीआर पर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल की जांच कर रही है। इस घटना के पीछे अवैध संबंधों की बात कही जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सतीश चौधरी डीटीसी से रिटायर है और वर्तमान में प्राइवेट टीचर की नौकरी कर रहा है।

Back to top button