Big NewsNainital

यहां स्कूल गेट के बाहर शव मिलने से सनसनी, मौत के कारण का नहीं चल पाया पता

बुधवार सुबह तड़के मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के पीछे एक स्कूल के गेट के बाहर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शरीर खून से लथपथ था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्कूल गेट के बाहर एक शव मिलने से सनसनी

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के पीछे बाल विद्या निकेतन स्कूल गेट के बाहर मंगलवार सुबह पांच बजे कुछ लोगों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान सूरज पुत्र रघुवर दत्त जोशी के रूप में हुई है।

युवक के शरीर में गंभीर चोट के निशान

बताया जा रहा है कि युवक के शव पर गंभीर चोट के निशान हैं। जिसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि गंभीर चोट लगने के कारण ही युवक की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि किसी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौत की असली कारण का नहीं चल पाया पता

मृतक सूरज जोशी उम्र 21 वर्ष पुत्र रघुवर जोशी पांडे गार्डन का रहने वाला था। युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। युवक की मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button