हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब रेलवे अंडरपास के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
रेलवे अंडरपास के पास मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रेलवे अंडरपास के पास एक व्यक्ति का खून से सना हुआ शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पुलिस टीम को दी गई। सूचना पाकर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
बुरी तरह से कुचला हुआ था सिर
एसपी सिटी ने बताया कि व्यक्ति का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था और शव पूरी तरह खून से लथपथ था। शव किसी मजदूर का हो सकता है। शव की शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं।