Udham Singh Nagarhighlight

यहां खेत में शव मिलने से मची सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

दिनेशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. दुर्गापुर में खेत में शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

खेत में शव मिलने से मची सनसनी

घटना दिनेशपुर के दुर्गापुर नंबर-1 की बताई जा रही है. मृतक की पहचान जगदीश सिंह (52) पुत्र खंड सिंह निवासी रुद्रपूर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक टुकटुक चालक है. बीती देर शाम तक जगदीश अपने घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद उनके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अगले दिन जगदीश का शव खेत में पड़ा मिला.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसके बाद पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी निहारिका ने बताया कि प्रथम दृष्टया क्राइम सीन को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button