सेल्फी लेने और रील बनाने का चक्कर जानलेवा साबित होता जा रहा है. आए दिन रील बनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों के जान गंवाने की खबरें सामने आ रही है. इस तरह का मामला हरिद्वार के मनसा देवी मंडित से भी सामने आया है. जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ी से नीचे गिरी महिला
घटना शनिवार सुबह की है. बताया जा रहा है मुजफ्फरनगर की रेशु (28) पत्नी प्रदीप अपने परिवार के साथ मनसा देवी मंदिर दर्शन के लिए आयी थी. बताया जा रहा है महिला पहाड़ी पर खड़ी होकर सेल्फी लेने लगी. अचानक महिला का पैर फिसल गया और महिला 70 मीटर ऊंची पहाड़ी से नीचे आ गिरी. महिला के गिरते ही यात्रियों ने शोर मचाया.
महिला की हालत नाजुक
हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया. फिलहाल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.