Trending

क्या Seema Haider चली जाएगी पाकिस्तान? पति ने पकड़ ली सबसे बड़ी चोरी, मामला पहुंचा कोर्ट

सीमा हैदर(Seema Haider) जब से पाकिस्तान से भारत आई है। तब से वो सुर्ख़ियों में बनी हुई है। सीमा ने भारत आकर सचिन से शादी की। ऐसे में इस मामलें में सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। दरअसल सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भारतीय वकील को हायर कर अदालत में कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने सीमा और सचिन के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप दर्ज किया है। ऐसे में सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत आवेदन दर्ज हुआ है।

Seema Haider to become a mother? Will give birth to Sachin's child

पति ने पकड़ ली Seema Haider की सबसे बड़ी चोरी

कराची पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर बीते साल भारतीय युवक सचिन के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसी। दोनों की तरफ से कहा जा रहा है की ऑनलाइन गेम PUBG खेलते वक्त दोनों की बातचीत हुई।

जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों की तरफ से ये भी दावा किया गया है की उन्होंने नेपाल के काठमांडू में मुलाकात कर शादी भी की। ऐसे में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मालिक ने आरोप लगाया है की उन्होंने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है। ऐसे में सचिन से उसकी शादी वैध नहीं है।

सीमा ने अपनी जमानत याचिका में हैदर को पति बताया

मोमिन द्वारा दलील दी गई की सीमा हैदर अवैध रूप से भारत आई। जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया। ऐसे में सीमा ने अपनी जमानत याचिका में गुलाम हैदर को ही अपना पति बताया। जबकि सीमा और सचिन ये दावा कर रहे है की दोनों ने सार्वजनिक तौर पर शादी की है। ऐसे में इस मामलें में अदालत ने नोएडा पुलिस के खिलाफ नोटिस जारी किया है। साथ ही 18 अप्रैल तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है।

बता दें की बीते साल तीन जुलाई को नॉएडा पुलिस ने सीमा और सचिन को विदेशी अधिनियम की धारा 14 और IPC की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) के चलते गिरफ्तार किया गया था। जिसमें उन्हें सात जुलाई को पुलिस द्वारा जमानत दे दी गई थी।

‘सांप्रदायिक विभाजन पैदा करनेवाले बयान’

मोमिन ने अदालत में ये भी तर्क दिया की जमानत के नियमों और शर्तों के मुताबिक Seema Haider आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं हो सकती। लेकिन उन्हें अक्सर विवादास्पद बयान देते हुए देखा गया है। साथ ही उनकी सचिन से शादी भी वैध नहीं है। जब सीमा को पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिया गया था। तब उसने अपने आप को गुलाम हैदर की पत्नी के रुप में संमबोधित किया था। लेकिन अगर सीमा ने सचिन से 13 मार्च 2023 को शादी रचाई थी। तो फिर पति के रुप में गुलाम हैदर का नाम क्यों लिया।

अवैध रूप से भारत में रह रही सीमा

मोमिन ने आगे कहा की Seema Haider ने अपने पति को धोखा दिया है। जमानत याचिका में झूठ भी बोला। साथ ही अवैध रूप से भारत में भी रह रही है। ऐसे में सीमा और उनके सहयोगियों के ऊपर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की FIR दर्ज की जानी चाहिए।

Seema Haider के वकील एपी सिंह ने कहा ये

इस मामलें में सीमा के वकील एपी सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा की पाकिस्तानी नागरिक भारत में केस दायर नहीं कर सकता। सीआरपीसी इसकी अनुमति नहीं देती है। सीमा ने सचिन से हिन्दू धर्म को अपनाकर शादी रचाई है। पकिस्तान में तलाक के लिए तीन तलाक का नियम है। और सीमा ने अपने पति से तलाक ले लिया था ।

तथ्यों की जांच नहीं की

सीमा के वकील ने जमानत याचिका में पति का नाम में गुलाम हैदर लिखने के ऊपर भी बयाना दिया है। एपी सिंह ने कहा कि उस समय वो पुलिस हिरासत में थे। जांच किए बगैर पुलिस या क्लर्कों ने कुछ लिखा होगा।

Back to top button