Trending

Valentine Day के दिन सीमा और सचिन ने किया सुंदरकांड, अब पैदल जाएंगे अयोध्या धाम

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने Valentine के दिन अपने घर में सुंदरकांड का पाठ किया। सीमा ने बताया कि इस साल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई इसलिए आज हमने अपने घर में सुंदर कांड का पाठ किया है। प्रभु श्रीराम से हम भी प्रेम करते हैं।

Valentine भी मनाया, सुंदरकांड भी किया

वहीं सीमा ने कहा कि वैलेंटाइन तो हम रोज मनाते हैं। मगर आज हमने सुंदरकांड करने का सोचा और पूरे परिवार के सहयोग से पूजा-पाठ किया। हालांकि, वैलेंटाइन डे भी हमने सुबह ही मना लिया था। मैंने सचिन को घड़ी गिफ्ट की और सचिन ने मुझे सुंदर सूट गिफ्ट किया।

राम मंदिर देखने के लिए उत्सुक है सीमा

सीमा ने अपने हाथ पर मेहंदी से सचिन भी लिखा है। सीमा के लिए अब पूजा पाठ जीवन का हिस्सा है। सीमा ने कहा कि अब मैं पूरी तरह हिंदू हूं। सुबह-शाम मैं पूजा करती हूं। इसी के साथ वो राम मंदिर देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। वह सरकार से निवेदन करती हैं कि उन्हें राम मंदिर जाने की इजाजत दी जाए। सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा और सचिन पैदल यात्रा करके राम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। उन्होनें कहा कि हम परमीशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।

Back to top button