International News

VIDEO देख दिल खुश हो जाएगा : अफ्रीकी युवक ने गाया किशोर कुमार का गाना ‘रोते रोते हंसना सीखो’

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख और सुन आपका दिल भी खुश हो जाएगा। जी हां आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में एक अफ्रीकी व्यक्ति किशोर कुमार का गाना गा रहा है जो कि उसकी भाषा में काफी अच्छा और आनंदित करने वाला है। वहीं व्यक्ति के साथ अन्य लोग भी किशोर कुमार का गाना गाने में साथ दे रहे हैं। अफ्रीकी व्यक्ति जिस तरह से हिंदी गाने को गाने की कोशिश की है, वह प्रशंसनीय है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि एक अफ्रीकी व्यक्ति नारियल की पेड़ पर चढ़ने की मुद्रा में है और किशोर कुमार का गाना रोते रोते हंसना सीखो गाना गा रहा है और तालियां बजा रहा है। बता दें कि अफ्रीकियों द्वारा अमिताभ बच्चन की फिल्म अंधा कानून का गाना गाया जा रहा है जिसे दिवंगत किशोर कुमार ने गाया है।

Back to top button