कैटरीना कैफ और विकी कौशल बीते गुरुवार 9 दिसम्बर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में बेहद ही रॉयल अंदाज में शादी रचाई। इस शादी में इस कपल के परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। कैटरीना कैफ और विकी कौशल के मेहंदी रसम के लिए राजस्थान के सोजत से खास मेहंदी मंगवाई गई थी जिसकी कीमत 50 हजार से 1 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है हालांकि खबरों के मुताबिक मेहंदी लाने वाले व्यवसाई ने कैटरीना कैफ और विकी कौशल से मेहंदी के कोई भी पैसे नहीं लिए थे।
वहीं इस कपल की मेहंदी सेरिमनी से लेकर शादी तक की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमे दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं और हर पल को इंजॉय कर रहे हैं। कैटरीना कैफ और विकी कौशल की मेहंदी सेरिमनी सिर्फ यह दोनों ही नहीं बल्कि इनका पूरा परिवार जमकर एंजॉय किया. मेहंदी सेरिमनी के दौरान सभी झूमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। कैटरीना कैफ और विकी कौशल दोनों ने ही अपने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी हल्दी से लेकर शादी तक की कुछ खास तस्वीरें शेयर की है। मेहंदी की तस्वीरों को शेयर करते हुए विक कैट की जोड़ी ने यह कैप्शन लिखा है कि मेहंदी ता सजदी जे नचे सारा तब्बर।
कैटरीना कैफ और विकी कौशल एक दूजे को अपना हमसफ़र बनाकर कितना खुश है ये उनकी वेडिंग तस्वीरों को देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा था। वहीं हल्दी सेरिमनी के दौरान भी कैटरीना कैफ और विकी कौशल काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे थे और अब आप इस कपल की मेहंदी तस्वीरों पर नजर डालें जोकि साफ-साफ यह बयां कर रही है कि इस कपल ने अपनी प्री वेडिंग फंक्शंस के दौरान कितना धमाल मचाया था।