Entertainment

Salman Khan के लिए एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने एटली को अंदर जाने से रोका, फिर अभिनेता ने किया ये काम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग पार्टी के लिए फिल्मी सितारें फ्रांस जा रहे है। इसी बीच बॉलीवुड के सलमान खान(Salman Khan) और ‘जवान’ निर्देशक एटली(Atlee) को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसी बीच दोनों की मुलाकात भी हुई।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में सलमान खान के लिए सुरक्षाकर्मी एटली को बीच में रोक देते है। ऐसे में सलमान एक काम करते है जिससे सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

एलटी को Salman Khan की वजह से रोका

सोशल मीडिया पर सलमान खान और एलटी का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों को हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया। जैसे ही एटली एयरपोर्ट की ओर बढ़े तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सलमान खान की वजह से बीच में ही रोक दिया।

https://twitter.com/izaidraja/status/1794959745046233157

सलमान ने किया ये काम

सुरक्षाकर्मियों ने एटली को साइड कर दिया। जिससे सलमान के पहले अंदर जाने का रास्ता बन सके। तभी सलमान ने ये देखा और अपनी जिंदादिली दिखाई। सलमान ने एटली को पहले अंदर जाने को कहा। ये देख एटली भी मुस्कुराए और अंदर की और चल दिए। जिसके बाद सलमान भी अंदर की ओर गए।

Back to top button