Big NewsPauri Garhwal

अतीक हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई सीएम योगी के परिवार की सुरक्षा, पौड़ी पुलिस-प्रशासन हुआ अलर्ट

अतीक अहमद की हत्या के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार को खतरा बताया जा रहा है। जिसको देखते हुए सीएम योगी के परिवार की सुरक्षा को उत्तराखंड में बढ़ा दिया गया है।

सीएम योगी के परिवार की बढ़ाई गई सुरक्षा

अतीक अहमद की हत्या के बाद से हलचल मची हुई है। मीडिया पर की तरह की बातें प्रसारित की जा रही हैं। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि सीएम योगी का परिवार उत्तराखंड के पौड़ी में रहता है।

सीएम योगी के पैतृक आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

यूपी के सीएम योगी के पौड़ी स्थित पैतृक आवास पौड़ी स्थित घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर के बाहर हर समय गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

पौड़ी के एसएसपी श्वेता चौबे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पैतृक आवास के बाहर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था है। इसके साथ ही सीओ श्रीनगर को गार्ड की समीक्षा करने को कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें सचेत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button