Big NewsNational

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, घंटों चली मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

appnu uttarakhand newsजम्मू-कश्मीर से देश से बड़ी अच्छी और सुकून भरी खबर है. जी हां घंटों चले मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबेन इलाके में आतंकवादियों संग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकी मार गिराया हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

डीजीपी कश्मीर ने कहा कि सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादी मारे गए हैं. जिनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है अभी क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस की एक संयुक्त टीम, सेना के आईजी आरआर और सीआरपीएफ ने क्षेत्र में आतंकवादियों के घुसने की जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन चलाया था.

उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध घटनास्थल की ओर बढ़ी, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस बीच, एहतियात के तौर पर दक्षिणी कश्मीर के शोपियां और कुलगाम जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

Back to top button