UttarakhandBig NewsUttarkashi

पुरोला में 19 जून तक धारा 144 लागू, पुलिस ने किया उत्तरकाशी के बॉर्डर को सील

उत्तरकाशी के पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज यानि की 14 जून से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है। पुरोला एसडीएम देवानंद शर्मा ने कहा की पुरोला नगर क्षेत्र में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जाए। जिसे देखते हुए उत्तरकाशी के बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है।

पुलिस ने किया उत्तरकाशी के बॉर्डर को सील

जानकारी के मुताबिक डीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगैसन ने बताया कि उत्तरकाशी के बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है। बाहरी जनपदों से महापंचायत में शामिल होने वाले लोगों को पुलिस अब बॉर्डर पर ही रोकने लगी है। पुरोला में किसी भी तरह से धारा 144 का उलंघन न हो इसके लिए एक्स्ट्रा फाॅर्स के साथ पीएसी भी भेजी गई है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस फाॅर्स तैनात

पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त और सतर्क नजर आ रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फाॅर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही उत्तरकाशी और देहरादून से पुरोला की तरफ जाने वाले वाहनों की तलाशी और वाहनों में बैठे सवारियों का विवरण भी लिया जा रहा है।

माहौल बिगाड़ने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

स्थानीय प्रशासन ने महापंचायत को लेकर साफ कह दिया है कि इस तरह की कोई भी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ देहरादून में मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का ऐलान कर दिया है।

प्रधान संगठन नहीं करेगा महापंचायत की अगुवाई

पुरोला में ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि महापंचायत को लेकर प्रधान संगठन किसी प्रकार की अगुवाई नहीं करेगा। लेकिन क्षेत्रीय हित में वह जनता के साथ हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर पुरोला में कानून का उल्लंघन होता है तो उसमें उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी। कानून का उल्लंघन करने वाले की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button