उराखण्ड शासन के सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा और गढवाल आयुक्त सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय ने आज उत्तरकाशी के पुरोला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भौतिक एवं हवाई निरीक्षण किया।
सचिव आपदा प्रबंधन व गढ़वाल आयुक्त पहुंचे पुरोला
सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा और गढवाल आयुक्त सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय ने आज पुरोला पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने आपदा से हुई क्षति का आकलन किया।
जिसके बाद उन्होंने आपदाओं के रोकथाम हेतु समुचित व्यवस्थाओं का प्रबंधन करने हेतु जिला आपदा प्रबंधन सम्बन्धी विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
सचिव आपदा प्रबंधन और गढ़वाल आयुक्त ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भौतिक एवं हवाई निरीक्षण करने के साथ ही प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी एवं पुरोला विधायक दुर्गेश लाल सहित जनपद के आपदा प्रबंधन सम्बन्धी सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कई स्थानों पर हुई थी बादल फटने की घटनाएं
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते शुक्रवार को रात को पुरोला में कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई थी। जिस से काफी नुकसान हुआ है। कोर्ट रोड छाड़ाखड्ड और इसके आस-पास के कुछ क्षेत्रों मे बरसाती नालों से मलबा और पानी आ गया था।
मलबा और पानी कुछ घरों में भी घुस गया था। इससे कुछ बिजली के पोल बहने, रास्ते टूटने व कई स्थानों और घरों मे दरारें पडने की घटनाएं हो गयी थी। राहत की बात ये थी कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
आज पुरोला में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद आपदा प्रबंधन सचिव और गढवाल आयुक्त ने जिले के आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों पर तुरन्त सुरक्षात्मक उपाय एवं कार्योंं को चालू करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उनहोंने सभी अधिकारियों को बरसात और आपदा के सीजन में अलर्ट रहते हुए जनपद की हर स्थिति पर चौबीस घण्टे निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। आपदा से हुए नुकसान का ब्यौरा तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।