
उत्तराखंड के राज्यपाल से उत्तराखंड शासन के सचिव, संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच प्रमोशन और विश्वविद्यालय पर चर्चा हुई।
सचिव दीपक कुमार ने की राज्यपाल से मुलाकात
सचिव दीपक कुमार ने राज्यपाल राज्यपाल का धन्यवाद किया कि उन्होंने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में 2010 में हुई नियुक्तियों के प्रमोशन पैनल को स्वीकृति दी। सचिव ने बताया कि इसके तुरंत बाद दो विभागों में प्रमोशन का लाभ दिया जा चुका है और अन्य विभागों में यह प्रक्रिया अगले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी।
सचिव ने राज्यपाल से साझा की ‘मन की बात’ शोध पर जानकारी
सचिव दीपक कुमार ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नए कुलपति के चयन प्रक्रिया पर भी चर्चा की। इसके अलावा कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा पीएम मोदी की ‘मन की बात’ पर किए जा रहे शोध प्रयासों के बारे में भी राज्यपाल को जानकारी दी।