Dehradun

उत्तराखंड शासन में 24 घंटे में तबादले की दूसरी सूची जारी, 18 IAS के विभागों में फेरबदल

ayodhaya ram mandirदेहरादून : उत्तराखंड शासन ने बुधवार को बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया है। 24 घण्टे के भीतर दूसरी ट्रांसफर सूची जारी कर 19 अधिकारियों के विभाग में बदलाव किया है। इस सूची में कुछ अधिकारियों को हल्का तो कुछ को हैवीवेट किया गया। इधर, आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार हो रही है। इस सूची में पुलिस के सीनियर अधिकारियों को बदलने की भी चर्चा है। साथ ही कई पीपीएस अधिकारी भी बदले जाएंगे।

ayodhaya ram mandir

उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को चार आईएएस समेत पीसीएस व सचिवालय सेवा के 14 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया था। इस दौरान बाध्य प्रतीक्षा में रहे कुछ अधिकारियों को विभाग दिए गए, तो कुछ से विभाग हटाकर उनका काम हलका किया गया। इनमें सचिव विद्यालयी शिक्षा डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। सचिव एसएस मुरुगेशन से निदेशक ऑडिट का प्रभार हटाते हुुके हल्का किया गया। गत दिवस निदेशक ऑडिट का प्रभार वित्त सेवा की अपर सचिव अमिता जोशी को दिया गया था, जो आज हटा दिया। अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल से कौशल विकास एवं सेवा योजन हटाकर उन्हें वित्त विभाग के साथ निदेशक ऑडिट दिया गया। बाध्य प्रतीक्षा में रहे डॉ. आर राजेश कुमार को कौशल विकास एवं सेवायोजन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी व निदेशक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास का प्रभार गत दिवस दिया गया। आज सचिव डी सेंथिल पांडियन को आयुष और आयुष विभाग दिया गया।

Back to top button