highlightUdham Singh NagarUttarakhand

दो महिलाओं की हाथापाई बनी गैस एजेंसी के कर्मचारियों का सिरदर्द, कार्य बहिष्कार कर की कार्रवाई की मांग

दो महिलाओं की हाथापाई से परेशान होकर इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने सिलिंडर आवंटन का काम बंद कर दिया। मामला गदरपुर का है। महिलाओं के हाथापाई की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

महिलाओं की हाथापाई का वीडियो वायरल

बता दें इंडियन गैस एजेंसी के बाहर प्रिंटर ब्लैक करने वाली दो महिलाओं की आपस में लड़ाई हो गई। जिसका वीडियो आसपास के लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया। गैस एजेंसी के प्रबंधक कुंवर पाल आर्य ने बताया कि आए दिन महिलाएं गैस सिलेंडर बांटने वाले सेल्समैन और कर्मचारी अधिकारियों के साथ मारपीट करती है। आज भी दो महिलाएं किसी बात को लेकर लड़ने लगी।

कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

दोनों महिलाओं ने ठेकेदार और कर्मचारी अधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद से सभी लोगों ने आक्रोश जताते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया। इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। गैस एजेंसी के प्रबंधक कुंवर पाल आर्य ने कहा की हमने गैस बांटने का कार्य बंद कर दिया है।

जब तक इन महिलाओं को यहां से हटाया नहीं जाता तब तक हम गैस वितरण का कार्य शुरू नहीं करेंगे। इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी लेकिन उनके द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण मजबूरन कार्य बहिष्कार करना पड़ा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button