Haridwarhighlight

रुड़की में नशे का जहर घोल रहा “बिच्छू गैंग”, दो महिलाएं गिरफ्तार

breaking uttrakhand newsरुड़की : रुड़की को शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है, लेकिन कुछ समय से असामाजिक तत्व इस शिक्षा नगरी के स्वरूप को बदलने की नाकाम कौशिश में लगे है। पढ़ने वाले युवाओं को नशे की लत लगाकर उनका भविष्य खराब करना और अपनी जेबें गर्म करना ही असामाजिक तत्वों का एक मात्र मकसद बन चुका है। स्थानीय पुलिस लगातार नशाखोरों पर कार्यवाही भी कर रही है लेकिन नशाकारोबारियों का तिलस्म टूटने का नाम नही ले रहा है। रुड़की में कुछ दिनों से बिच्छू गैंग के नाम से एक गैंग नशा कारोबार में इस तरह लिप्त है कि पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बना हुआ है। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिच्छू गैंग की दो महिलाओं को चरस और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

रुड़की नगर व देहात में नशा कारोबारियों ने अपने पूरे पैर पसार लिए हैं, हालांकि समय-समय पुलिस द्वारा नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाकर नशा तस्करों को जेल भेज रही है। बावजूद इसके नशा कारोबारियों का तिलस्म टूटने का नाम नही ले रहा है। रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुड़की के गोल भट्टा से बिच्छू गैंग की दो महिलाओं को चरस और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी महिलाओं से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गोलभट्टा क्षेत्र में दो महिलाएं नशे की सामग्री सप्लाई कर रही है सूचना पर मय नशे की सामग्री के दो महिलाओं को धरदबोचा गया। दोनों महिलाओं से गहनता से पूछताछ की गयी, उन्होंने बताया गैंग के और सदस्यों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे है।

Back to top button