Uttarakhand : स्कूटी सवार युवती की खाई में गिरने से मौत, स्थानीय लोगों ने लगाए पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही के आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्कूटी सवार युवती की खाई में गिरने से मौत, स्थानीय लोगों ने लगाए पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही के आरोप

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
OLD MUSSORIE ROAD ACCIDENT

ओल्ड मसूरी रोड पर रामतीर्थ आश्रम के समीप स्कूटी सवार एक युवती गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खाई से निकालकर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय देहरादून भेजा गया। जहां पर उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।

इलाज के दौरान युवती की मौत

मिली जानकारी के अनुसार युवती की पहचान रिया प्रजापति निवासी सहस्त्रधारा के रूप में हुई हैं। रिया सुबह छह बजे कोठालगेट से राजपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान रामतीर्थ आश्रम के पास रिया की स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से रिया को खाई से निकाल कर दून अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।

पीडब्ल्यूडी पर लगाए लापरवाही के आरोप

बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर तीव्र बैंड है। यहां पर लगभग तीन सालों से पुस्ता टूटा हुआ है। जिसकी अब तक प्रशासन द्वारा मरम्मत नहीं की गई है। इससे पहले भी इस जगह पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक इसकी सुध नहीं ली गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सुल्तान सिंह ने बताया कि यहां पर हर माह वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। लोक निर्माण विभाग को कई बार इस संबंध में पत्र भी दिया गया है। लेकिन बजट का रोना रोते हुए विभाग ने अब तक इसकी मरम्मत नहीं की है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी रोष है

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।